लखनऊ-शब ए बारात के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने तैय्यारी शुरू कर ली है।पुलिस ने आज पुराने लखनऊ के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर अराजक तत्वो को पुलिस की ताक़त का एहसास कराया साथ ही पुलिस ने रूट मार्च कर आम शहरियों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुराने लखनऊ मे हुए रूट मार्च मे कई थानो के थानाध्यक्ष शामिल हुए जिसमे सीओ बाज़ार खाला, सीओ चैक,सीओ कैसरबाग भी शामिल थे।भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ पुराने लखनऊ की तंग गलियो मे पुलिस ने शब ए बारात से एक दिन पहले रूट मार्च किया।रूट मार्च सोमवार की शाम शुरू हुआ और बाज़ार खाला,सआदतगंज चौक थाना क्षेत्रो के कई संवेदनशील क्षेत्रो से होकर गुज़रा। रूट मार्ट मे कई समाज सेवियों और पुलिस मित्रों ने भी भाग लिया।
रूट मार्च मे भारी पुलिस फोर्स के साथ आगे चल रहे एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने अपने मातहत अधिकारियो को सुरक्षा के प्रति दिशा निर्देश देते नज़र आये।आप को बता दे कि मंगलवार को शब ए बारात का त्योहार मनाया जाएगा इस त्योहार मे लोग अपने पूर्वजो और रिश्तेदारो की कब्र पर जाकर मोमबत्तियाँ जलाते है।शब ए बारात की रात कब्रिस्तानों मे हज़ारों की भीड़ एकत्र होती है।पुराने लखनऊ मे स्थित ऐशबाग के कब्रिस्तान तालकटोरा की करबला,में सबसे ज़्यादा लोग पहुॅच कर अपने पूर्वजो को श्रद्धाजंलि देते है।शब ए बारात की पूरी रात मुस्लिम के लोग इबादत करते है।
No comments
Post a Comment