निःशुल्क अस्थमा शिविर आयोजित, 236 लोगों की हुई जांच

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा विश्व अस्थमा दिवस पर नगर के अहियापुर मोड़ पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में निःशुल्क अस्थमा जांच शिविर लगाया गया जहां लगभग 236 लोगों की जांच की गयी। इस मौके पर श्वांस व हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा. वीएस उपाध्याय ने मरीजों की जांच करते हुये परामर्श दिया। साथ ही बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने को अस्थमा कहते हैं। किसी चीज से एलर्जी या प्रदूषण के कारण लोगों में यह बीमारी आम देखने को मिलती है। उन्होंने बताया कि आम तौर पर अगर परिवार में आनुवांशिकता के तौर पर अस्थमा की बीमारी है तो इसके होने की संभावना बढ़ जाती है। नेबुलाइजर थेरेपी सबसे बेहतर और प्रभावी उपचार है। अब पोरटेबुल नेबुलाइजर आ गया है जो बैटरी से भी आपरेट होता है। इस अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा, सै. मोहम्मद मुस्तफा, शकील अहमद, राधेरमण जायसवाल, सुभाष यादव, अवधेश मौर्य, अजय चौहान, संदीप श्रीवास्तव, महेन्द्र नाथ सेठ, अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अशोक मौर्य, अश्वनी बैंकर, अमित पाण्डेय, सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home