jaunpur : छात्रवृत्ति के धन डकारने का आरोप लगाया

जौनपुर। शाहगंज कस्बे में संचालित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण संस्थान को सरकार द्वारा भेजे गये छात्रवृत्ति के धन को दबाव बनाकर बैंक से निकलवाकर हड़पनेे का प्रयास करने का आरोप लगाते हुये तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी से महिला प्रशिक्षणार्थिओं ने शिकायत की। इस पर क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उक्त संस्थान में प्रशिक्षण ले रही करीब दर्जन भर महिलाएं तहसील मुख्यालय पहुंचीं जहां क्षेत्राधिकारी से मिलकर शिकायत की कि उक्त संस्थान की निदेशक सरकार द्वारा उनको भेजे गये छात्रवृत्ति के धन को डकारना चाहती हैं। इसके लिये छात्रवृत्ति के रूप में आये 17 हजार रुपये बैंक खाते से निकलवाकर लेने के लिये दबाव बना रही हैं। साथ ही धमकी भी दी जा रही कि अगर खाते से निकालकर पैसा नहीं दिया तो प्रशिक्षण खराब कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं, कुछ पुलिस वालों को भी घर पर भेजकर धमकाया जा रहा है। बता दें कि शिकायत करने पहुंचीं महिलाओं ने डायरेक्टर के लड़के पर कई आरोप लगायीं जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिकायत करने वालों में गुंजा गौतम, रागिनी, ममता, रीना, संगीता, प्रियंका, पुष्पा, अंतिमा, प्रभावती खुशबू, दीपमाला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home