जेसीआई क्लासिक ने किया एक्टिव सिटीजन फेमवर्क

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक द्वारा बीती रात नगर के नखास मोहल्ले में एक्टिव सिटीजन फेमवर्क का आयोजन किया गया जहां जोन ट्रेनर विशाल गुप्ता ने कहा कि समय के साथ बदलाव के कारण गिरने मानवीय मूल्यों को पुनः स्थापित करने के लिये जेसीआई इण्डिया द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एक्टिव सिटीजन फेमवर्क बनाया गया है। उसका उद्देश्य संस्था के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों को पुनः अपने स्वभाव में स्थापित करना है। अधिकार व कर्तव्य दोनों का बोध लोगों को कराना है। नैतिक कर्तव्यों का पालन करना सर्वोपरि होना चाहिये। साथ ही आपस में सहयोग की भावना परिवार, मित्रगण व समाज में सदैव होना चाहिये। इसी सोच के साथ चलकर हम अपने परिवार व समाज को बेहतर बना सकते हैं। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि जेसीआई अपने सदस्यों के व्यक्तित्व विकास के प्रति जागरूक रहते हुये अपने प्रशिक्षण के माध्यम से व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करती है जो आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत ही आवश्यक है। इसके पहले शुभम गुप्ता ने आस्था पाठ किया जिसके बाद मधुसूदन बैंकर ने सभी का स्वागत किया। अन्त में सचिव कार्तिक सेठी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीरज गुप्ता, राजेश अग्रहरि, विष्णु सहाय एडवोकेट, रसाल बरनवाल, श्यामजी सेठ, राजेन्द्र सेठ, डा. एके यादव, अमित पाण्डेय, अभिषेक बैंकर, रेनू बैंकर, सीमा सहाय, एकता गुप्ता, अभिताष गुप्ता, अजय गुप्ता, रिचा गुप्ता सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home