असीरे बगदाद का मातम छोटे इमामबाड़े हुसैनाबाद लखनऊ में।

लखनऊ-आगामी 11,12,13 अप्रैल 2018 मुताबिक़ 23,24 एवं 25 रजब को ख़ादिमाने इमाम मूसा क़ाज़िम अ°स° (रजिस्टर) की तरफ से छोटा इमामबाड़ा लखनऊ में असीर-ए-बगदाद-का-मातम शीर्षक से मजलिसे अज़ा का आयोजन किया गया है।जिसके तहत 11 एवं 12 अप्रैल को रात 8 बजे मजलिसे अज़ा का आयोजन किया गया है।जिसको आलीजनाब मौलाना तूसी जंगीपुरी साहब किब्ला बैंगलूर ख़िताब करेगें।और 12 अप्रैल (24 रजब )को बादे मजलिस कैदखाने बगदाद का मंजर पेश किया जाएगा।सिलसिले की आखरी मजलिस 13,अप्रैल,2018 (25 रजब ) को रात 8 बजे होगी।जिसको आलीजनाब मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अशफाक़ साहब लखनऊ किब्ला ख़िताब करेगें ।25 रजब को बादे मजलिस जनाबे अबू तालिब अ0स0 का ताबूत बरामद होगा और पुले बगदाद का मंजर पेश किया जाएगा,साथ मे ईराक से लाये गये परचम की जियारत कराई जाएगी।कमेटी के सदस्यों ने तमाम मोमिनीन व मोमिनात से कसीर तादाद में शिरकत की गुज़ारिश की है।

No comments

Post a Comment

Home