सुहेलदेव भासपा की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का भला होने वाला है। राजपाठ के लिये इतिहास की जरूरत पड़ती है। सदस्यता अभियान पर जोर देते हुये कहा कि भासपा कार्यकर्ता गांव, किसान, मजदूर, लाचार की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार 5 अप्रैल को प्रातः 10 बजे विथार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर गयासुद्दीन, मो. तारिक खान, मो. अशरफ, विक्रम राजभर, सन्तराम, सुमन बिन्द, सुदामा बिन्द, सुभावती गौतम, पूनम बिन्द, सुमन गौतम, मंगीता बिन्द, कांता गौतम, संतोष राजभर, जय प्रकाश राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home