ट्रक से कुचलने पर खलासी की हुई मौत, चालक गिरफ्तार

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर पेट्रोल टंकी के पास बीती रात एक टैंकर के खलासी की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच-पड़ताल करके शव को कब्जे में लेकर वापस थाने लौट आयी। उधर घटना के बाद कुछ स्थानीय युवकों ने ट्रक चालक को लाइन बाजार के पास से पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश विश्वकर्मा 18 वर्ष पुत्र मेवा लाल विश्वकर्मा निवासी बमैला, थाना गौराबादशाहपुर तेल के टैंकर पर खलासी का कार्य करता था। बताया गया कि बीती रात वह यूपी सिंह पेट्रोल पम्प के निकट स्थित बिहारी ढाबा पर खाना खाने गया था। वहां पर पहले से खड़ी ट्रक संख्या यूपी 65 जीटी 1497 की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच-पड़ताल करके मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाने वापस चली आयी। उधर घटना कुछ स्थानीय युवकों ने मोटरसाइकिल से दौड़ाकर भाग रहे ट्रक चालक राकेश सिंह निवासी हाथी बाजार तेन्दुई, थाना जन्सा, जिला वाराणसी को लाइन बाजार के पास पकड़ लिया। उसे ट्रक सहित जफराबाद पुलिस के हवाले कर दिया जबकि ट्रक चालक का कहना है कि वाराणसी से लौटने के बाद मेरी ट्रक बिहारी ढाबे पर काफी देर तक खड़ी रही जहां खाना खाने के बाद मैं ट्रक लेकर केशवपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर तेल भराने के लिये चला गया। उक्त घटना मेरे ट्रक से कब और कैसे हुई, मुझे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल उक्त प्रकरण को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

No comments

Post a Comment

Home