निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी

जौनपुर। हुसेनाबाद स्थित हाईडिल परिसर में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। अध्यक्षता कर रहे बीबी मिश्रा ने कहा कि बगैर किसी शर्त के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाए अन्यथा 9 से 12 अप्रैल तक 72 घंटे का पूर्ण रूप से कार्य बाहिष्कार किया जाएगा। इस बीच यदि प्रशासन द्वारा किसी कर्मचारी के ऊपर कार्रवाई की गई तो सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर चल जाएंगे। जिसका इं. मनीष यादव, पुष्कर श्रीवास्तव, इं. राम अधार, इं. एसके सोनोरिया, अभय राज पांडेय ने समर्थन किया। धरने का संचालन निखिलेश सिंह ने किया। इस मौके पर इं. अभिषेक श्रीवास्तव, इं. संजय गुप्ता, इं. अरविंद यादव, इं. विरेन्द्र पाल, इं. संतोष यादव, इं. राज कुमार, इं. आतिश यादव, इं. मनीष यादव, इं. अशोक कुमार, अशोक मौर्या, अश्वनी श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अभिनन्दन सिंह, प्रभात पाण्डेय, रंगीले, रतन श्रीवास्तव, मोहन पांडेय, प्रदीप राय, गिरीश यादव, संजय बाल्मिकी, प्रदीप श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्रा, सन्तराम आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home