लखनऊ-राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित सिकरोरी गांव में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से लटकता शव मिला।जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।वहीं इस बात की जानकारी लोगों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाही शुरू कर दी।वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका व्यक्त की है।
मिली जानकारी अनुसार काकोरी थाना क्षेत्र के सिकरोरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तय्यब नामक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला।परिजनों और गांव के लोगों का आरोप है कि नसीम नाम के युवक ने तय्यब की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है।वहीं परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि कई दिनों से नसीम पुलिस की मदद से तय्यब को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना दे रहा था।वहीं लोगों ने बताया कि दरअसल नसीम की लड़की दो महीने पहले अपने से कहीं चली गई है और फर्जी शक की बुनियाद पर नसीम तैय्यब को परेशान कर रहा था।
वहीं बताया जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से तैय्यब को थाने में बुलाया जाता और गाली गलौज के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता रहता था।जिसको लेकर तैय्यब काफी परेशान रहता था घरवालों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से तैय्यब को काकोरी थाने में बिठा कर रखा था और उस पर बेवजह दबाव बनाया जा रहा था लेकिन जब उसे कुछ मालूम ही नहीं तो बेवजह दबाव क्यों बनाया गया।वहीं मृतक तैय्यब की मां का कहना है कि कल रात लगभग 3:00 बजे नसीम और उसके साथ कुछ लोग हमारे घर आए और तैय्यब को बुला कर ले गए और उसके बाद सुबह 6:00 बजे तैय्यब का शव आम के पेड़ से लटकता मिला।वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की बात कही और परिवार वालों का सीधा आरोप नसीम पर है।जिसने तैय्यब को मारकर आम के पेड़ से लटका दिया। फिलहाल पुलिस ने तैय्यब के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
No comments
Post a Comment