मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिला इकाई का चुनाव कैम्प कार्यालय ताड़तला पर सम्पन्न हुआ। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जारी अधिसूचना में बताया गया कि प्रत्येक जिला इकाई में 5 पद- जिलाध्यक्ष, मंत्री, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पर इच्छुक उम्मीदवार संघ का सदस्य नामांकन कर सकता है। चुनाव के पर्यवेक्षक चन्द्र प्रकाश सिंह मण्डल अध्यक्ष वाराणसी रहे जहां जिलाध्यक्ष पद पर पुनः कुमैल हैदर, मंत्री पद पर अजय सिंह, उपाध्यक्ष पद पर डा. संतोष मौर्या, सचिव पद पर प्रशांत कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुनील विश्वकर्मा ने नामांकन करने के लिये अपना पर्चा पर्यवेक्षक को सौंपा। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अग्रिम प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्षों व सदस्यों ने  नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया। पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर राकेश कुमार, भगवंत सिंह, राजकमल सिंह, अमित कुमार, रघुवर सेठ, राजाराम, राम आसरे, रविकांत सैनी, प्रभाकर, मोहम्मद अली, नीरज यादव, अजय कुमार, जयदेव मिश्रा, देव सिंह, चन्द्रशेखर, सोनू सिंह, अंजनी मालवीय, हृदय नारायण गिरी, नितेश कुमार, दिलीप सरोज, फरहान खान, सचिन शुक्ला, धीरेन्द्र कुमार, सुरेश शर्मा, आनन्द पाण्डेय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, प्रेम प्रकाश सिंह सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home