(वसीम खान)
मिर्जापुर। विश्व संवाद केंद्र प्रचार विभाग काशी द्वारा आयोजित एकदिवसीय आंचलिक पत्रकार सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन होटल ग्रेपवाइन रामनगर वाराणसी में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि देव भट्टाचार्य व विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे ।
कार्यशाला मे रखें गये विषय वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य में आंचलिक संवाददाता की भूमिका. पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथियो ने कहा कि आज पत्रकारों की समाज में अहम भूमिका हो गई है ऐसे में हमें सिर्फ फोटो खिचने व समाचार लिखे जाने तक जिम्मेदार नहीं रहना चाहिए । बल्कि पीड़ितों को तुरंत मदद भी करनी चाहिए ।
और पत्रकारों को विद्वेष की भावना से कोई भी खबर नहीं लिखना चाहिए । संगोष्ठी में पत्रकारों के हितों के लिए भी चर्चा किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि देव भट्टाचार्य ने कहा कि जो नए पत्रकार हैं उनकी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी क्या है उसके ऊपर एक अच्छी इस कार्यशाला में चर्चा हुई है और उनके सोच को अच्छी दिशा मिल सके । और कहा कि आप पत्रकारों की बहुत बड़ा रोल इस समाज में है समाज में उनको मार्गदर्शन का बहुत बड़ा कार्यक्रम था जो कार्यशाला में रखी गई थी इससे तमाम पत्रकार को बहुत अच्छा लगा है और समाज को उनके द्वारा नई दिशा मिलेगी ।
वही डॉक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि आज पत्रकारिता का रूप बदल चुका है पहले की तरह पत्रकारिता नहीं रह गई है अब तो WhatsApp एवं ऑनलाइन की पत्रकारिता हो गई है पत्रकारों को खबर सही संकलन करना चाहिए जिससे समाज में गलत संदेश ना जा सके। जल्दबाजी में खबर से चैनल एवं समाचारपत्रो की विश्वसनीयता प्रभावित होती है इसलिए पत्रकारों को खबर को पुष्ट कर लेनी चाहिए, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अति भारद्वाज ने किया, अवसर पर मुख्य वक्ता काशी प्रांत के सह प्रचारक मनोज जी , विशिष्ट अतिथि विनय वर्मा, संचालन राजेश रंजन ने किया, इस अवसर अमरेंद्र शर्मा, सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंव प्रिंट मीडिया के पत्रकार श्याम दास जायसवाल, हौसला प्रसाद त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, राजेश जायसवाल, राजेश दूबे, राजेश द्विवेदी, महेंद्र सिंह, पवन जायसवाल, राजेश अग्रहरी, कामेश्वर पाल,फजेन्द्र शात्री, अखिलेश सिंह, आनंद ,विकास अग्रहरी, मु.हदीस, वसीम .अनिल कैशरी, सहित काफी लोग उपस्थित रहे।


No comments
Post a Comment