शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल राख

 जौनपुर। जिले के खुटहन बाजार में सब्जी मंडी के पीछे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 10 बिस्वा गेहूं जलकर राख हो गया। खुटहन गांव निवासी चनरदेव यादव पुत्र राम आधार यादव का 2 बिसा, गंगेश यादव पुत्र रामकृपाल 4 बिसा, चितबहाल यादव पुत्र हरदेव 3 बिसा लगभग गेहूं जलकर राख हो गया। जिला से अग्निशमन की गाडी खुटहन तक आने में काफी समय लगता है। फयर ब्रिगेड गाड़ी पूर्वांचल ही पहुची ही थी। गांव वाले ने आग पर काबू कर लिया। अग्निशमन की गाड़ी वापस चली गयी। लेकिन गांव वालों ने नाराजगी जताई की जिले पर अग्निशमन की गाड़ी होने से खुटहन जैसे क्षेत्र आते-आते आग से घर व गिरस्थी सामान अनाज अन्य जलकर राख हो जाते हैं। तब जाकर गाड़ियां पहुंचती हैं। गांव वालों का कहना है। कि एक गाड़ी तहसील पर होनी चाहिए ताकि मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके।

No comments

Post a Comment

Home