तालिब ज़ैदी

गुड़गांव- 23 अप्रैल,भारत मे ईरान के राजदूत श्री मसूद रेज़वानीयन ने आज डाक्टर क्लबे सादिक़ को देखने मेदान्ता अस्पताल पहुँचे।उन्होंने ईरान के सर्वोच्च लीडर आयतुल्लाह खामनाई का डाक्टर कल्बे सादिक़ के लिये संदेश उनके सुपुत्र कल्बे हुसैन को दिया कि आयतुल्लाह खामनाई डाक्टर कल्बे सादिक़ के स्वास्थ के लिये विशेष दुआ कर रहे हैं और उन्होंने संदेश दिया है कि बर्रे सग़ीर में वर्तमान में डाक्टर कल्बे सादिक़ जैसा चोटी का धर्मगुरु व समाजसेवी कोई नही है और वो केवल मुसलमानो के ही नही वरन समस्त वर्गों के मसीहा है।ईशवर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।भारत मे आयतुल्लाह खामनाई के दूत मेंहदी मेहदवीपुर इस समय ईरान में है और वो भी बुधवार को भारत लौट कर आने पे डाक्टर कल्बे सादिक़ से भेंट करेंगे।

No comments

Post a Comment

Home