हनुमान घाट पर मनाया गया महावीर हनुमान जी का भव्य जन्मोत्सव

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर एवं श्री हनुमान जी श्रृंगार महोत्सव समिति द्वारा महावीर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जेसीआई अध्यक्ष संतोष अग्रहरी एवं श्रृंगार समिति के अध्यक्ष विशाल वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में भक्तिमय संध्या, जागरण एवं भण्डारा का विशाल आयोजन हनुमान घाट पर हुआ। इस मौके पर आकर्षक झांकियों एवं मनोज प्रेमी ग्रुप के वाद्य यंत्र कलाकारों ने अपने कला से पूरे समा को ही बांध दिया। साथ ही गायक राजेन्द्र सिंह राज, अनिल सोनी, धीरज सिन्हा, मृत्युजय सिंह एवं संदीप पाण्डेय ने अपने गायन से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि डा. क्षितिज शर्मा अखिलेश जायसवाल रहे। संदीप पाण्डेय के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम केा सफल बनाने में राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, राजेन्द्र सेठ, राकेश जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, राकेश सोनी, बबलू सेठ, भइया लाल सेठ, अनिल सेठ, ओम प्रकाश गुप्ता, आशुतोष जायसवाल सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर चन्द्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, मिथलेश सिंह, संजीव जायसवाल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अतुल गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरी, सर्वेश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, नीरज जायसवाल, रंजीत सिंह, विशाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया। अन्त में जेसीआई के सचिव धर्मेन्द्र सेठ एवं समिति के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home