सेक्रेटरी व प्रधान की मिलीभगत से अपात्र उठा रहे योजना का लाभ

जौनपुर। जनपद के सिरकोनी ब्लाक के सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता सूची के पात्रों को पैसे न देकर अपात्रों के एकाउण्ट में 3 किश्त में डलवाये जा रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि मोदी-योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को खत्म करना चाह रही है, वहीं उन्हीं के मातहतों द्वारा भ्रष्टाचार को और भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे काम में जब सरकारी अधिकारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो किसकी कमी कही जायेगी। गरीबों के हक को मारकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता सूची में नाम आने के बाद भी पात्र के एकाउण्ट में 120000 रुपये को नहीं डाला गया। जांचोपरांत 3 प्रकरण सामने आया है जिनमें एक के अनुसार 2017 जनवरी में ही मृत्यु हो गयी है। मृतक का नाम रामपलट पुत्र सरजू है तथा दूसरे का नाम बांके लाल पुत्र सरन और तीसरे का नाम चन्द्रशेखर पुत्र रामकुमार है। सभी बशीरपुर गांव के निवासी हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता सूची में नाम आने के बाद भी उनको दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिलाधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं, इस प्रकरण में दोषी कौन है, यह बता पाना मुश्किल है। इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान का कहना है कि यह कार्य मेरे द्वारा किया गया है। जहां तक मानना है कि सिरकोनी ब्लाक के सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Home