मनमानी फीस वसूल रहे प्राइवेट स्कूल जिला प्रशासन बना मूक दर्शक योगी सरकार के फरमान का नही है असर

जौनपुर।योगी सरकार की धज्जियां उड़ाते सेन्टपैट्रिक स्कूल पंचहटिया के LKG&UKG में जो निर्मला किड्स केअर के नाम से चलाते हैं जो बच्चे LKG पास करके UKG में गए हैं उन छोटे बच्चों से री एडमिशन व अन्य के नाम से अप्रैल माह का 8270 रुपये लिया जा रहा है व प्रतिमाह 1825के हिसाब से दो महीने का 3650 रुपये लिया जा रहा है बच्चो के माता पिता अचंभित है की इतने छोटे बच्चों से इतना फीस लिया जा रहा है विद्यालय पर किसी का कंट्रोल नही है जहाँ योगी सरकार ने सभी स्कूलों की फीस तय कर दिया है वही निजी स्कूलों वाले लूटपाट कर रहे हैं सब प्रदेश सरकार की धज्जियां उड़ा रहे है।
अभिवावको ने जिला प्रशासन से लगाम लगाने की मांग किया है व जो फीस लेना है उसे सार्वजनिक किया जाए   अभिभावक भी आज दिन स्कूलों का चक्कर लगा लगा कर परेशान हो रहे हैं प्रदेश सरकार की नीतियों का जिले के किसी प्राइवेट स्कूलों में ठीक तरह से पालन नहीं कराया जा रहा है और ना ही जिला स्तर से शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान दिया जा रहा है प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ढंग से फीस किताब  ड्रेस बेल्ट के नाम पर लाखों का शोषण किया जा रहा है किस विद्यालय द्वारा कितना फीस लिया जा रहा है किन चीजों का लिया जा रहा है इस पर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है अभिभावकों की मांग है कि इन विद्यालयों पर जिला प्रशासन द्वारा नकेल कसी जाए साथ ही इनकी चेकिंग भी कराई जाएगी क्या यह प्रदेश सरकार के आदेशों का कितना पालन कर रहे हैं

No comments

Post a Comment

Home