डाबर का नकली हेयर आयल बनाने वाला पकड़ा गया।


(सज्जाद बाक़र)
लखनऊ। देश में नकली उत्पादों के निर्माताओं पर लगाम लगाने के लिए डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रयासों की सफलतास्वरूप,स्थानीय अधिकारियों ने उ0प्र0 के बलिया में अवैध निर्माण इकाइयों पर छापे मारकर नकली डाबर आमला हेयर आयल जब्त कर नकली उत्पादन इकाई के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रेवती,जिला बलिया,में दर्ज एफआईआर के आधार पर अधिकारियों ने बलिया,उत्तर प्रदेश में मुख्य बाजारों में डाबर उत्पादों के अवैध विनिर्माण इकाइयों पर छापा मारा,और डाबर आमला हेयर ऑयल के 410 यूनिट भरे पैक,डाबर आमला हेयर ऑयल के खाली पैक्स एवं डाबर आमला हेयर ऑयल के 19,680 नकली लेबल को जब्त किया गया।नकली उत्पाद के निर्माण में शामिल इकाई मालिक आरोपी राम शंकर चैहान को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


डाबर इंडिया लिमिटेड के समूह निदेशक पी0डी0नारंग ने कहा कि डाबर इंडिया पूरे देश में ऐसे नकली उत्पादों के निर्माताओं पर निशाने साध रहा है। डाबर इंडिया की पहल के माध्यम से,अब तक कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं और अब तक कई करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई है।कंपनी ने उन स्थानों को मैप किया है जहां ये गतिविधियां होती हैं और प्रणालीबद्ध तरीके से नकली उत्पाद निर्माताओं को पकड़ रहा है।पैकेजिंग और लेबल आपूर्तिकर्ताओं की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है,और डाबर इंडिया उन्हें सलाखों के पीछे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।मारे गये छापे पर श्री नारंग ने कहा,भारतीय बाजार में दर्ज नकली उत्पादों की समस्या से निपटने का एक प्रयास हैं, जिससे उद्योग को करीब 30,000 करोड़ रुपये का और सरकारी खजाने को 15,000 करोड़ रुपये वार्षिक नुकसान होता है। नकली उत्पादों के कारण अकेले एफएमसीजी उद्योग को प्रति वर्ष 2,600 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हो रहा है।   

No comments

Post a Comment

Home