श्री सर्वेश्वरी समूह ने नौपेड़वा में लगाया शिविर, उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर। मानव सेवा के प्रति समर्पित श्री सर्वेश्वरी समूह की जौनपुर शाखा के तत्वावधान में नौपेड़वा क्षेत्र के राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 3 सौ मरीजों के सेहत की जांच करके निःशुल्क दवा वितरित की गयी। इसके पहले सुबह 10 बजे समूह के संस्थापक अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम व गुरुपद बाबा सम्भव राम की आरती के साथ पूजन के बाद शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर जिला मुख्यालय से पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीपी सिंह, डा. रमेश आर्य, डा. एमपी सिंह, डा. मुकेश शुक्ला, डा. शिखा शुक्ला, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. बीके यादव, डा. वीपी गुप्ता, डा. जे पी यादव सहित अन्य चिकित्सकों ने शिविर में आये मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। साथ ही उपचार में उपयोगी दवा वितरित करते हुये बीमारियों से बचाव के प्रति जानकारी देते हुये सुझाव भी दिया। चिकित्सकों ने कहा कि नियमित दिनचर्या व संयमित खान-पान से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही चिकित्सकों ने हल्का व्यायाम व योग को जीवन में शामिल करने की सलाह दिया। इसी क्रम में शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने समूह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिये ही इस समूह की स्थापना की थी। जरूरतमन्दों की मदद ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने चिकित्सकों का स्वागत करते हुये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, तेज बहादुर सिंह, शिवपूजन सिंह, करन रावत, अजीत प्रताप, रामसिंह मौर्य, समाजसेवी दिलीप जायसवाल, अरुण मौर्य, राजेन्द्र निगम, सुभाष चन्द्र मौर्य, विनय सिंह, प्रवीण सिंह, राजेश रावत, धर्मेन्द्र गुप्ता, रोहन जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home