जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की सुनी शिकायत

जौनपुर । ग्राम पंचायत मुरादपुर कोटिला विकास खण्ड बदलापुर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने ग्रामवासियों की शिकायत सुनी जिसमें ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा गैस कनेक्शन के नाम पर पैसा लिया गया है और आवास के लिए सदस्य के द्वारा, इसके बाद भी गैस कनेक्शन नही मिल पाया। जब जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी के उपस्थिति के बारे में पूछा तो गांव वालों ने बताया कि सेक्रेटरी गांव में नही आता जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी को निर्देशित किया कि ग्राम सभा में जितने विकलांग एवं वृद्ध है उनसे मिलकर उनको पेंशन दिलाये और पात्रों को आवास एवं गैस कनेक्शन भी दिलवाये। ग्रामवासियों को डीएम ने मस्तिष्क ज्वर के टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने पंचायती राज के कार्यो का लाइवकास्ट भी देखा। 

No comments

Post a Comment

Home