सेवायोजन कार्यालय में साक्षात्कार से होगी भर्तीः राजीव सिंह

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय में 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कार्यालय कैम्पस में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्त्ता के पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। इस पद हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिये। चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 5000 का प्रतिमाह वेतन नियमानुसार दिया जायेगा तथा उनके कार्यों के आधार पर कमीशन एवं बोनस भी दिया जायेगा। साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा व शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कार्यालय में उपस्थित हो। इस आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments

Post a Comment

Home