तमंचे के बल पर हुई 40 हजार रूपये की छिनैती

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पेट्रोल पम्प के पास हौसलाबुलंद बदमाशों ने तमंचा सटाकर काशी गोमती ग्रामीण बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे युवक से 40 हजार छीन लिया और आराम से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी प्रदीप पाण्डेय बुधवार को सुबह काशी संयुक्त गोमती ग्रामीण बैंक सरायमोहिउद्दीनपुर से किसान क्रेडिट का 40 हजार रूपया निकालकर मोटरसाइकिल से बैंक मित्र अजय श्रीवास्तव के साथ से घर की ओर निकले। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह लखनऊ-बलिया मार्ग पर स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे कि तभी पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाश मोटरसाइकिल चल रहे बैंक मित्र अजय श्रीवास्तव को तमंचा लहराकर रोक लिये। इसके बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे प्रदीप से रूपया छीनकर वापस उसी दिशा से बदमाश फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पर मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहंगज अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अजय सिह, चौकी प्रभारी सन्तोष राय, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज प्रशांत श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गये। इसके बाद बैंक एवं पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी फुटेज को खंगाले। इसके बाद मामले को सन्दिग्ध मानते हुये पुलिस बैंक मित्र को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है।

No comments

Post a Comment

Home