शार्ट सर्किट से लगी आग में 3 एकड़ गेहूं की राख

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहा कला गांव में गुरूवार को शार्ट सर्किट से लगी आग में लगभग 3 एकड़ गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गयी। ग्रमीणों की सूझ-बूझ व अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी कुछ स्वाहा हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 हजार विद्युत आपूर्ति वाले खम्भे के पास अचानक शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गयी जिससे कुतवी चक निवासी जय नारायण मिश्र की 25 बिस्वा व इन्द्रमणि की 25 बिस्वा तथा भिवरहा कला निवासी राजकुमारी पत्नी आद्या प्रसाद की 25 बिस्वा और करीमपुर निवासी राममूर्ति तिवारी की 10 बिस्वा तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अग्निकाण्ड में नष्ट हुई फसल के किनारों पर एतिहातन पानी गिराया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष सरपतहां अजय सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये जबकि समाचार लिखे जाने तक कोई भी सम्बन्धित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका है। इस अग्निकाण्ड से लगभग 3 एकड़ से अधिक की फसल जलकर राख हो गयी है।

No comments

Post a Comment

Home