विश्व शांति हेतु साईकिल रैली 19 अप्रैल को

जेसीआर्इ्र जौनपुर ने विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, पर्यावरण एंव विश्व शांति को बढ़ावा देने के उददेश्य से  19 अप्रैल 2018 को दिन- बृहस्पतिवार समय- सुबह 8.30 बजे से टी.डी कालेज मेन गेट से जेसीज चौराह तक शांति संदेश यात्रा निकालने हेतु विशाल साईकिल रैली का आयोजन करने की जानकारी संस्थाध्यक्ष संतोष अग्रहरी व कार्यक्रम निर्देशक रमेश श्रीवास्तव ने दी है एवं जनपद के सभी सम्भ्रंात नागरिको से उक्त रैली में शामिल होने की अपील की है।

No comments

Post a Comment

Home