भव्य जागरण व भण्डारे का आयोजन 19 मई को

जौनपुर। घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार के बाल रूप हनुमान जी का भव्य जागरण आगामी 19 मई दिन शनिवार की सायं 4 बजे से होगा। नगर के बदलापुर पड़ाव पर आयोजित उक्त अनुष्ठान के दौरान भण्डारे का भी आयोजन होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि परमपूज्य श्री तिवारी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में सायं 4 बजे से सुन्दर काण्ड होगा जिसके बाद 6 बजे आरती के साथ साढ़े 6 बजे से प्रभु की इच्छा तक भण्डारा चलेगा।

No comments

Post a Comment

Home