दिव्यांग बच्चों की मदद करने से मिलती है खुशीः कैलाशनाथ

जौनपुर। राष्ट्रीय बहुदिव्यांगता जन सशक्तिकरण संस्थान चेन्नई द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। रचना विशेष विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह सम्पादक कैलाशनाथ ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को साधुवाद देते हुये कहा कि यहां उपस्थित सभी लोग अपने जीवन में अधिक से अधिक सफलता हासिल करें। दिव्यांग बच्चों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। इससे बच्चों को खुशी मिलेगी। साथ ही उन्हें भी दिली सुकून मिलेगा। अध्यक्षता करते हुये प्रवक्ता पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित होंगे तथा भविष्य में उन्हें सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के समन्वयक डा. संतोष सिंह ने कहा कि सहायक शैक्षिक तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी की सहायता से विशेष शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। व्यवसायिक पाठ्यक्रम में तकनीकी व प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण स्थान होता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मुख्य समन्वयक सुनील गुप्ता ने किया। इसी क्रम में प्रवक्ता अरविन्द कुमार, धर्मेन्द्र, अम्बे देवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। प्रशिक्षण सम्मिलित कई जिलों से आये प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र दिया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home