हवन-पूजन के साथ दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव सम्पन्न

जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के छाछो गांव में स्थित शक्ति धाम में चल रहे माता रानी के दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव का सोमवार को हवन-पूजन के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने पूजन-हवन में सहभागिता करने के बाद महाप्रसाद ग्रहण किया। उक्त गांव में स्थित मां दुर्गा मन्दिर का 15वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। पहले दिन भक्तों द्वारा माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही माता रानी का श्रृंगार होने के बाद धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया। इस दौरान भक्तों द्वारा संगीतमयी अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया। सोमवार को संगीतमयी अखण्ड रामायण के समापन के पश्चात विधि-विधान के साथ विद्वानों द्वारा हवन कराया गया। हवन समाप्ति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home