जेसीआई की जेसीरेट विंग ने किया विविध कार्यक्रम

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग द्वारा विश्व महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम किये गये जिसकी अध्यक्षता जेसीरेट चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरि ने किया। इस मौके पर जेसीआई द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये पूर्व जेसीरेट चेयरपर्सन मंजू जायसवाल ने कहा कि नारी जगत के बिना सृष्टि की परिकल्पना ही असम्भव है। निवर्तमान चेयरपर्सन अनीता सेठ ने बताया कि विगत वर्ष में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री भाजे ने अनेकों कीर्तिमान स्थापित करते हुये नारियों को गौरवान्वित किया। पूर्व चेयरपर्सन स्वर्णिमा जायसवाल ने कला एवं साहित्य के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता का पक्ष रखते हुये नारी जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरि ने भ्रूण हत्या का विरोध करते हुये बच्चियों की शिक्षा एवं जागरूकता के लिये समाज के सजग नागरिकों का आह्वान किया। इसी क्रम में उन्होंने संस्था द्वारा सुजियामऊ निवासी अनाथ बालिका गुड़िया प्रजापति की शिक्षा के लिये पूरे सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। अभिभाषण प्रतियोगिता में पिंकी जायसवाल एवं प्रीति गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रथम व आरती जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज्योति श्रीवास्तव व सीमा अग्रहरि ने महिलाओं को अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुये प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया। नृत्य प्रतियोगिता में आकांक्षा द्विवेदी प्रथम, अनीता सेठ द्वितीय एवं रीना सेठी तृतीय आयीं। गायन प्रतियोगिता में बबिता जायसवाल, मीनू श्रीवास्तव एवं स्वर्णिमा जायसवाल ने समाज को नारी सशक्तीकरण का संदेश देते हुये सफलता हासिल किया। कार्यक्रम निर्देशक सीमा अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जेसीरेट को-आर्डिनेटर ज्योति श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ज्योति जायसवाल, जूही वर्मा, मीनू जायसवाल, श्वेता बाधवा, श्रद्धा अग्रहरि, शालिनी निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home