जेसीआई क्लासिक के सदस्यों ने किया रक्तदान

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 11 जेसी सदस्यों ने  स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। साथ ही 42 लोगों ने अपने खून का जांच कराया जिन्होंने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। हम सब जेसी इसके लिये तत्पर्य रहते हैं। सचिव कार्तिक सेठी ने कहा कि ‘आइये करें रक्तदान बचायें किसी की जान’ की भावना के तहत यह कार्यक्रम संस्था द्वारा आगे भी होता रहेगा। इस दौरान मधुसूदन बैंकर, अभिताष गुप्ता, राजेश किशोर श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, श्यामजी सेठ, विकास अग्रहरि, कार्तिक सेठी, नीशू सेठ, शुभम सेठ ने रक्तदान करते हुये अन्य लोगों से रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर अमित पाण्डेय, श्रवण श्रीवास्तव, रेनू बैंकर, एकता गुप्ता, शालिनी सेठ, बीपी सिंह, बीएन पाण्डेय, पूर्णिमा, मोहम्मद तैयब, निर्मल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home