5 हजार रूपये का ईनामी बदमाश चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने बावरिया गिरोह के एक सदस्य को नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल, दो मतदाता पहचान पत्र एवं एक चाकू बरामद हुआ जिसने स्वीकार किया कि अप्रैल 2014 में शाहगंज कस्बे में एक मकान में डकैती डाला था। डकैती के दौरान एक लड़की व एक औरत की हत्या भी हुई थी जिसके बाद से उस पर 5 हजार रूपये का ईनामी घोषित है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश सोनू उर्फ शानू उर्फ साकिर पुत्र आदिल उर्फ गुलाम उर्फ सोनू निवासी मकनपुर थाना बिल्हौर जिला कानपुर शहर है। उस पर शहर कोतवाली में धारा 411, 419, 420, 467, 468, शहर कोतवाली में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, शाहगंज कोतवाली में धारा 396 के तहत मुकदमा दर्ज है। इस गिरफ्तारी वाली टीम में शहर कोतवाल कण्व कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता भानु प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राज कालेज कौशलेन्द्रधर दुबे, आरक्षी शमशेर सिंह, सुबाष यादव शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home