माँ चौरा माता मंदिर का 43 वॉ वार्षिकोत्सव श्रृंगार महोत्सव सम्पन्न

जौनपुर मां चौरा माता  चहारसू चौराहे का 43 वा भव्य वार्षिक श्रृंगार महोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन पारंपरिक ढंग से बीती रात संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के के चौधरी द्वारा मां के समक्ष दीप  प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य संयुक्त कर्मचारी के संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह संतोष सिंह  रहे कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्वांचल के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज सोनी द्वारा भगवान गणेश की स्तुति कर किया गया तत्पश्चात वाराणसी से पधारे अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक कमलेश शुक्ला द्वारा विभिन्न प्रकार के देवी गीत प्रस्तुत किए गए जिससे वहां उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालु जमकर झूमते नाचते गाते रहे इसी क्रम में सावरा ग्रुप इलाहाबाद द्वारा भी आकर्षित धार्मिक झांकियां व नृत्य  प्रस्तुत की गई  साथ ही  मनोज सोनी व अशाषि माली द्वारा भी आकर्षक गीत प्रस्तुत किया गया जिसको देख श्रोतागण भाव विभोर हो गए भंडारे में  भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया सिंगार महोत्सव में छोटे बच्चों  यश गुप्ता व श्रद्धा माली द्वारा भी आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई जिसको देखकर छोटे बच्चे माताओं और बहने भाव विभोर हो उठे देर रात तक माता रानी का जागरण चलता रहा उपस्थित जन गायकों और सांवरा  ग्रुप द्वारा लगातार प्रस्तुत की जा रही झांकियों का आनंद लेते रहे इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे  विशेष रुप से डॉ शुभाष शुक्ला डॉ संजय  पांडेय   मनोज  उपाध्याय दीपक श्रीवास्तव अजीत सिंह अरुण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे   अंत मे कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता व संस्था अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया

No comments

Post a Comment

Home