खुरपका-मुंहपका नियंत्रण कार्यक्रम के 22वें चरण का शुभारम्भ 15 को

जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 मार्च को प्रातः 9 बजे जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पशुपालन विभाग द्वारा चलाये जाने वाला खुरपका-मुंहपका नियंत्रण कार्यक्रम के 22वां चरण का शुभारम्भ करेंगे। इस चरण के कार्यक्रम में जनपद में 64 टीमों द्वारा 21 विकास खण्डों के 8 लाख 90 हजार पशुओं को टीका करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में 4 माह से छोटे पशुओं एवं 8 माह से ऊपर के गर्भित पशुओं को टीका नहीं लगाया जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि उक्त कार्यक्रम में पशुओं को टीका कराकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

No comments

Post a Comment

Home