पूविवि में आयोजित समारोह में सम्मानित किये गये तमाम खिलाड़ी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2016-17 में पूर्वी जोन की प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मंगलवार को खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। खेलकूद परिषद द्वारा पूविवि के अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित समारोह में पूर्वी जोन अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के साथ ही आल इण्डिया वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित किये गये। समारोह में वालीबाल महिला, हैण्डबाल पुरुष-महिला, कबड्डी पुरुष-महिला, टेनिस महिला, बैडमिंटन महिला, बास्केटबाल महिला एवं खो-खो महिला टीम के 121 खिलाड़ी सहित कोच एवं प्रबंधक सम्मानित किये गये। खिलाड़ियों को अतिथियों ने ब्लेजर, पैण्ट-शर्ट का कपड़ा, बैच, बेल्ट आदि दिया। साथ ही स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को धनराशि का चेक भी दिया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य एवं विज्ञान संस्थान मुम्बई के पूर्व निदेशक प्रख्यात भौतिक विज्ञानी प्रो. विलास ए. तभाने ने कहा कि इस विवि के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के बल पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत जायसवाल ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि विवि खिलाड़ियों को अपने स्तर पर बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत रहेगा। वित्त अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि जीवन में सदैव राष्ट्रभावना को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिये। अध्यक्षीय सम्बोधन में खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आज का यह सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को ऊर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, खेल सचिव शेखर सिंह, डा. केएस तोमर के अलावा डा. रामाश्रय शर्मा, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, डा. विजय सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. राजेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, एमएम भट्ट, रजनीश सिंह, ऋषि सिंह, अरुण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।

No comments

Post a Comment

Home