कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने किया रक्तदान


जौनपुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिला अस्पताल में भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री/प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने श्री उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया
जिसके बाद रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में 108 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया जबकि पूरे जिले में 5167 भाजपाजनों का रक्त परीक्षण हुआ है जिसमें 93 ओ निगेटिव ग्रुप के हैं। मुख्य अतिथि प्रो. जोशी सहित मंचस्थ अन्य अतिथियों द्वारा ब्लड गु्रप डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया। साथ ही 24 मण्डलों में सबसे ज्यादा रक्तदान कराने में शाहगंज मण्डल के प्रथम आने पर अनिल पाण्डेय, मदन मोहन, जौनपुर नगर के द्वितीय आने पर आलोक सेठ, मुफ्तीगंज मण्डल के तृतीय आने पर सदानन्द राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूरे मण्डल में जौनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह व संचालन डा. अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रामसिंह मौर्य, बीजेपी नेत्री शशि मौर्य , अनीता सिद्धार्थ, सुशील सेठ,
पीयूष गुप्ता, नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, सुनील गुप्ता, महिला नेत्री किरन श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, आलोक वैश्य, बृजेश यादव, आनन्द निषाद, अनिल गुप्ता, नीतू श्रीवास्तव, विकास शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस पाण्डेय, सर्जन डा. एके शर्मा, डा. आरके सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी के अलावा तमाम अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home