गोरखपुर कांड : फाईल रोकने वाले के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो


जौनपुर । उत्तरप्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन जौनपुर इकाई की एक बैठक जिला कार्यालय पालिटेक्निक चैराहे पर जिलाध्यक्ष डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक मे गोरखपुर मेडिकल कालेज मे आक्सीजन की कमी के कारण तीन दर्जन से अधिक मासूम बच्चों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाध्यक्ष डा0 सिंह ने कहा कि कमीशनखोरी के चलते इतनी बडी घटना घट गयी। भुगतान करने के लिये फाइल रोकना कमीशन पाने पर ही आगे बढाना ही इस घटना का मूल कारण हो सकता है ऐसा मुझे लग रहा है क्योकि भारत मे सरकारी विभागो मे कमीशन के लिये जगह जगह फाइलें रोकी जाती हैं। डा0 सिंह ने कहा कि जिस टेबल पर आक्सीजन भुगतान की फाइल रोकी गयी है उस टेबल से जुडे हर सदस्य के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाय तभी बच्चों की आत्मा को शान्ति मिलेगी। पश्चिमी देशों में हर टेबल पर फाइलों का समय नियत होता है जिस टेबल पर फाईल नियत समय से अधिक रूक जाती है तो उस टेबल इन्चार्ज के खिलाफ तत्काल कडी कार्यवाही की जाती है पर हमारे देश  मे ऐसा नही है। भारत मे भी ऐसा होना चाहिए तभी कमीशनखोरी रूकेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शशिराज सिनहा अनिल कुमार  के के साहू महेन्द्र सिंह लव प्रकाष विवके मिश्रा संजय श्रीवास्तव रामएकबाल तेजबहादुर अषोक कुमार जीतेन्द्र शुभम गुप्त आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

No comments

Post a Comment

Home