जिला प्रशासन की एकपक्षीय कार्यवाही से कर्मचारी आक्रोशित

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कुछ अराजक तत्व समूह में जनपद के सरकारी कार्यालयों में जाकर अवैध कार्य का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, विरोध करने पर वे कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करते हुये असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं। इसी के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिलाधिकारी को पत्रक प्रस्तुत करके जांच की मांग करते हुये ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया लेकिन जिला प्रशासन के स्तर से समुचित कार्यवाही नहीं की गयी, अलबत्ता कुछ मामले में एकपक्षीय कार्यवाही कर दी गयी। इसको लेकर जनपद के समस्त कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पदाधिकारीद्वय ने बताया कि संगठन स्तर पर अगली कार्यवाही हेतु एक बैठक आगामी 9 अगस्त दिन बुधवार को अपराहन 3 बजे कृषि भवन के सभागार में सुनिश्चित की गयी है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध समस्त घटक संघ के अध्यक्ष, मंत्री सहित समस्त कार्यकारिणी के लोग समय से बैठक में भाग लेकर अग्रिम कार्यवाही का प्रस्ताव दें।

No comments

Post a Comment

Home