छात्र छात्राओं को दिलाया गया स्वच्छता का शपथ

जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवारा के तहत गुरूवार को छात्र/छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। उपप्राचार्य डॉ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहाकि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता विकास की कुंजी है।
प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास गंदगी नहीं होने देना चाहिए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। स्वयं तो स्वच्छता करनी चाहिए साथ ही अपने लोगों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करना चाहिए। उन्हांने कहाकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा करते थे कि सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं चाहिए बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश बनाना चाहिए। सभी छात्र/छात्राओं को शपथ दिलायी गयी कि प्रत्येक सप्ताह में 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करें। इस अवसर पर डॉ0 आर0पी0 ओझा, डॉ0 विजय प्रताप तिवारी, डॉ0 ओमप्रकाश दुबे, डॉ0 अभय प्रताप सिंह, डॉ0 राजेन्द्र सिंह, डॉ0 श्यामसुन्दर उपाध्याय, डॉ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ0 अनामिका सिंह, डॉ0 उर्मिला सिंह, डॉ0 सुधा सिंह, सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारिणग मौजूद रहे।


No comments

Post a Comment

Home