पूर्व मंत्री ललई यादव की पुत्रवधू डॉ.आरती यादव ने जवानों की कलाइयों पर बांधी राखियां

दिल्ली । जवान जब सीमा पर मुस्‍तैद होकर देश की रक्षा करते हैं तब हम अपने घरों में शान से अपना त्‍योहार मना रहे होते हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री /विधायक के पुत्रवधू   डॉ.आरती यादव ने सेना के अधिकारियों और जवानों को राखियां बांधीं। उन्होंने ने कहा हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

No comments

Post a Comment

Home