सीट वृद्धि को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय सहित समस्त मान्यताप्राप्त महाविद्यालयों में सीट वृद्धि के लिये ज्ञापन सौंपा। छात्रहित में यह ज्ञापन कुलपति सहित प्राचार्यों को इस आशय के साथ सौंपा गया कि उचित निर्णय शीघ्र ही लिया जाय। परिषद का कहना है कि स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विषयों में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की जाय। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुये उचित ढंग से सेक्शन का विभाजन किया जाय। छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुये उचित ढंग से मान्यताप्राप्त महाविद्यालयों में सांध्यकालीन कक्षाएं संचालित करायी जायं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रान्त सह मंत्री रमेश यादव के अलावा उद्देश्य सिंह, प्रतीक मिश्र, विशाल सिंह, गौरव, मोटीवेटर, सिद्धार्थ सिंह, शाहिल खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home