
3600 करोड़ की लगी लागत
आकाश मिसाइल का निर्माण बेंगलुरु स्थित सरकारी एजेंसी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने किया है, जिस पर करीब 3 हजार 6 सौ करोड़ की लागत आई थी। सीएजी के रिपोर्ट में कहा गया कि आकाश के निर्माताओं को 3600 करोड़ रुपए अदा किए गए लेकिन 6 चिन्हित स्थानों में से एक पर भी मिसाइल को इन्स्टॉल नहीं किया जा सका। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट किए 7 साल हो चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय नौसेना ने स्वदेशी मिसाइल में समस्याएं आने की वजह से अपनाने से मना कर दिया दिया था। सेना ने रूस, इजरायल और स्वीडन के मिसाइल सिस्टम का ट्रायल किया था, जिसमें से इजरायल के स्श्च4स्रद्गह्म् क्तक्र-स््ररूह्य को सलेक्ट किया गया है।
No comments
Post a Comment