आईटीआई में प्रवेश आमंत्रितः प्रधानाचार्य

जौनपुर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उसरांव ने बताया कि संस्थान की चयन सूची 18 जुलाई को व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी की जा चुकी है। राजकीय आईटीआई उसरांव के लिये अगस्त 2017 के प्रवेश देने का कार्य अवकाश के दिनों सहित जनपद के मड़ियाहूं तहसील के उसरांव स्थित नये भवन से किये जाने हैं। इच्छुक प्रशिक्षार्थी दो प्रति अभिलेख के साथ तैनातकर्मी से सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि इसके लिये तैनात कर्मी नीतिमा इच्छुक उम्मीदवार /प्रशिक्षार्थी के अभिलेख जांच व प्रवेश कार्य एवं सतेन्द्र शुक्ल मो.नं. 09451164539 प्रवेश डाटा को फीड करके अपलोड करेंगे और अभिलेख भी तैयार करेंगे। प्रत्येक दिन सायं को प्रवेश पंजिका बंद कर प्रवेशित के अनुरूप फीस कैशियर के पास जमा की जायेगी। अन्य बातें परिषद/विभाग के समय पर निर्देशानुसार होगी।

No comments

Post a Comment

Home