शशि श्रीवास्तव बनाये गये गीतांजलि के नये अध्यक्ष

जौनपुर। सामाजिक संस्था गीतांजलि के दो वर्षीय नवीन मंत्रिमण्डल के चयन हेतु श्री जागेश्वरनाथ मन्दिर में संरक्षक कामता प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित चयन मण्डल के सदस्य- महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, हबीब आलम खां, चन्द्र प्रताप सोनी, अमरनाथ गुप्ता, राम नरायन सेठ, रामरूप केशरी, रमेश चन्द्र पाण्डेय ने नयी टीम का चयन किया। चयन के बाद हुई घोषणा के अनुसार अध्यक्ष शशि कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री ब्रम्हेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी बनाये गये। इसके अलावा गीतांजलि निर्माण समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह, महामंत्री अच्छे लाल जयक, कोषाध्यक्ष धर्मसन सिंह, कार्यक्रम संयोजक गोपाल हरलालका के नाम की घोषणा हुई। अन्त में समस्त संरक्षक सहित पूर्व पदाधिकारियों ने नयी टीम को शुभकामना देते हुये संस्था के अनुरूप कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र देव विक्रम ने किया।

No comments

Post a Comment

Home