यादों में आज भी बसे है पूर्व विधायक सीपू सिंह 

चौथी पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
आजमगढ़।पूर्व पर्यावरण मंत्री स्व राम प्यारे सिंह के छोटे बेटे और सगड़ी की विधायक वंदना सिंह के पति स्व सर्वेश सिंह सीपू की चौथी पुण्य तिथि पर  लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर यादें ताजा की।
लोकप्रिय रहे सीपू
सीपू सिंह सगड़ी के विधायक रहे और बड़े कम उम्र में काफी लोकप्रिय हो गए थे। राजनीति का ककहरा अपने पिता से सिखा था। जीयनपुर बाजार में 19 जुलाई 2013 को बदमाशों ने उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिसमें भरत राय की भी मौके पर मौत हो गई थी।इस घटना के बाद हुए बवाल में संजय विश्वकर्मा, जीतेन्द्र गुप्ता और चंद्रभानु चौबे की भी मौत हो गई थी। समाजवादी पार्टी की सरकार में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई मंत्री सरकार की तरफ से लोगों के दुःख दर्द को साझा करने नहीं पंहुचा था।लोगों में इस घटना को लेकर आज भी आक्रोश है। प्रदेश सरकार ने जनता के दबाव के बाद किसी तरह सीबीआई के आदेश दिए थे।
जनता ने वंदना को बनाया विधायक
सगड़ी की जनता ने इस बार  विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय सीपू सिंह की पत्नी वंदना सिंह को बसपा के टिकट पर विधायक बना दिया। 3 बच्चों की देखभाल के साथ ही साथ जनता के दुःख दर्द में भी शामिल रहती है। अभी विधानसभा में  वंदना सिंह ने  जहरीली शराब से हुई मौत का मुद्दा बहुत दमदारी से उठाया था जिसके बाद प्रदेश सरकार पीड़ितों को दो-दो लाख मुआवजा दी।लेकिन वंदना इस मुआवजे से खुश नहीं है।उन्होंने 5 -5 लाख मुआवजा देने की मांग की थी।
जीयनपुर में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
सीपू सिंह की पुण्य तिथि पर हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है इस साल भी 19 जुलाई को सभा आयोजित की गई।जिसमें शिक्षक नेता जनम सिंह ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति समाज हित में काम करता है तो उसे हटाने का प्रयास करते है।ऐसा ही काम आताताइयों ने  किया और सीपू सिंह की हत्या हो गई।लेकिन जनता ने वंदना सिंह को विधायक बनाकर न्याय के साथ अपने को खड़ा रखा।
विधायक वंदना सिंह ने कहा कि सगड़ी की जनता ने वोट देकर उन्हें विधायक बनाया है वह सदैव अपने पति की ही तरह लोगों के दुख दर्द को साझा करती रहेंगी और अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेँगी।उन्होंने कहा कि मेरे पति ने जनता के लिए कभी दिन और रात में फर्क नहीं किया।जिस दिन उनकी हत्या हुई उसदिन भी वो जनता के काम से ही घर के बाहर निकले थे। स्व सीपू सिंह के बड़े भाई संतोष सिंह टीपू ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के वरिष्ठ नेता राममूरत सिंह ने श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पूर्व विधायक विद्या चौधरी, भाजपा नेता मनीष मिश्रा, वंश बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, रिजवान मेहंदी, शिवप्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, पवन सिंह, मनीष चौरसिया, मतलूब आलम, रामानंद पटेल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home