जनपद के सभी ब्लाकों में लगेंगे प्रदर्शनी, रोस्टर हुआ जारी

जौनपुर। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के नेतृत्व में पं. दीन दयाल उपाध्याय की तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस पर सभी को धन्यवाद देते हुये जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने ब्लाक स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन करने का निर्देश दिया। इस बाबत जारी रोस्टर के अनुसार करंजाकला मेें 5, 6, 7 जुलाई को, शाहगंज में 10, 11, 12 को, सुइथाकला में 13, 14, 15 को, खुटहन में 19, 20, 21 को, बदलापुर में 24, 25, 26 को, महाराजगंज में 27, 28, 29 जुलाई को, सुजानगंज में 2, 3, 4 अगस्त को, मंुगराबादशाहपुर में 7, 8, 9 को, मछलीशहर में 10, 11, 12 को, सिकरारा में 16, 17, 18 को, बक्शा में 19, 20, 21 को, मड़ियाहूं में 22, 23, 24 को, बरसठी में 25, 26, 27 को, रामपुर में 28, 29, 30 को, रामनगर में 31 अगस्त व 1, 2 सितम्बर को, जलालपुर में 3, 4, 5 को, सिरकोनी में 6, 7, 8 को, धर्मापुर में 11, 12, 13 को, मुफ्तीगंज में 14, 15, 16 को, केराकत में 18, 19, 20 को, डोभी में 21, 22, 23 सितम्बर को प्रातः 10 से 4 बजे तक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी पर्यवेक्षणीय अधिकारी रहेंगे।

No comments

Post a Comment

Home