
नीतीश के फैसले से कई सांसद नाराज
सूत्रों के अनुसार नीतीश के इस कदम से नाराज यादव ने पार्टी के सांसदों और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि नीतीश ने बिना पार्टी नेताओं से सलाह मशविरा किए ही यह फैसला लिया। इस फैसले से कई सांसद और विधायक नाराज हैं। जेडीयू के सांसद वीरेंद्र कुमार और अली अनवर सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि 26 जुलाई देर शाम नीतीश कुमार ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उसके बाद भाजपा ने उन्हें बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा भी कर दी। बिहार का महागठबंधन टूटने के बाद ही यादव ने चुप्पी साधी रखी। वह पिछले कुछ महीनों से संसद में भी चुपचाप दिखे।
No comments
Post a Comment