परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे सीसी टीवी कैमराः कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कालेजों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिये हैं। आने वाले समय में जिन कालेजों में सीसी टीवी कैमरा होगा, वही परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे। श्री यादव ने बताया कि बीते दिनों लखनऊ व दिल्ली में हुये कुलपति सम्मेलनों में परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरा की अनिवार्यता का निर्णय लिया गया है। शासन के  इस निर्णय को विश्वविद्यालय प्राथमिकता से  लागू करेगा। सीसी टीवी कैमरा से परीक्षा सुचिता और पवित्रता बनी रहेगी। इसके द्वारा बेहतर निगरानी की जा सकेगी। इस सम्बन्ध में कुलसचिव डा. देवराज महाविद्यालओं को कुलपति के आदेश पत्र भी भेज रहे हैं। पूविवि से आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर व इलाहाबाद के  700 से अधिक कालेज  सम्बद्ध हैं। सत्र 2017-18 की परीक्षा के लिये सीसी टीवी कैमरा अनिवार्य होगा। जिन कालेजों में सीसी टीवी कैमरा नहीं होगा, वे किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाये जायेंगे। कुलसचिव डा. देवराज ने बताया कि कालेजों को सीसी टीवी कैमरा लगवाने के बाद विश्वविद्यालय में स्थापना का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

No comments

Post a Comment

Home