छः माह से खोदकर छोड़ी गयी हैं नगर की प्रमुख सड़कें


जौनपुर। मछलीशहर कस्बे की प्रमुख सड़कों को बीते छः महीने से भी अधिक समय से खोदकर छोड़ दिये जाने से जनता में बेहद नाराजगी है। पचासों की संख्या में नगरवासियों ने तहसील में प्रदर्शन करके आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर के मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ की सड़क पटरी व सुजानगंज चौराहे से गोला मण्डी तक की इण्टरलाकिग सड़क को बीते 6 माह से खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा गिट्टियों पर गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं। सड़कों के निर्माण में हो रही देरी के बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि सुजानगंज वाली सड़क जांच मे थी, इसलिये निवर्तमान जिलाधिकारी ने इसे दो महीने तक रोक दिया था जबकि मुख्य मार्ग की सड़क पटरी का रनिंग पेमेंट रूकने के कारण ठेकेदार ने काम रोक दिया था। प्रदर्शन करने वालों में दीपू जायसवाल, रामू गौतम, राजेश भोज्यवाल, मंयक जायसवाल, धर्मेन्द्र जैसवारा, अनिल गौतम, शिवकुमार, रमेश बिन्द, अच्छे गौतम, गायत्री देवी, सरस्वती, गुड़िया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home