भारी बारिश से फसलों के नुकसान के साथ जन जीवन भी हुआ अस्त व्यस्त


जौनपुर। दो दिनों  हुई झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर की नालियां चोक होने से पानी गलियों से लेकर घरों में घुस गया है। जबकि अनेक जगह जलभराव हो गया। किसानों की फसलों को भी बारिश से नुकसान पहुंचा है। रविवार और सोमवार को बरसात के कारण जगह-जगह हुए जलभराव आदि की समस्या से अभी निजात भी नहीं मिल पाई थी कि झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। गंदगी के चलते नालियां चोक हो गईं। इससे बरसात का पानी गलियों में भर गया और लोगों के घरों में जा घुसा।   जलभराव से राहगीरों को वहां से पैदल निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर पालिका प्रशासन कहता है कुछ लोगों ने नालियांे के ऊपर पटिया डाल कर कब्जा कर रखा है। इससे सफाई करने में कर्मचारियों को दिक्कत होती है। इसके चलते भी नगर में जलभराव की समस्या है। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते किसानों की धान की नर्सरी, मक्का की फसल, सब्जियों आदि में नुकसान पहुंचा है। पिछले माह सड़कों के भराए गए गड्ढे बारिश होते ही फिर उखड़ने लगे हैं। इससे सड़कें और खतरनाक हो गई हैं। लोगों को इनसे गुजरने में मुश्किल हो रही है। इससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान के दौरान भी कई सड़कों के गढ्डे नहीं भरे जा सके थे। इसमे संबंधित विभागों ने बजट के अभाव का रोना रोया था। कहीं कहीं तो पैचवर्क डामरीकृत किया गया, तो कहीं-कहीं मिट्टी डालकर सड़कों के गड्ढे भर दिए गए थे। जिन सड़कों पर पैचवर्क किया भी गया, उन सड़कों की गिट्टी बारिश में उखड़कर सड़क पर फैलकर वाहनों के लिये दुर्घटना का सबब बनने लगी है। गिट्टी खेतों में पहुंचकर फसल के लिये घातक साबित हो रही है।

No comments

Post a Comment

Home