महिला हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंचकर करेगी मदद

जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन यादव ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सहित उनके सामाजिक, आर्थिक सशक्तीकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन के रूप में अनोखी पहल की गयी है। 181 एक टोल फ्री नम्बर है जो 24 घण्टे कार्य करता है। महिला हेल्पलाइन पर कोई भी महिला एवं बालिका जो विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हो अथवा उसको किसी भी अन्य प्रकार की समस्या या आवश्यकता की पूर्ति हेतु सलाह अथवा सहायता की आवश्यकता हो, टोल फ्री नम्बर पर काल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि काल करने वाली महिला ऐसी परिस्थिति में है जिसमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उसे तत्काल सहायता प्रदान किया जाना आवश्यक है तो ऐसी परिस्थितियों में हेल्पलाइन के साथ सम्बद्ध जीपीएस सिस्टम युक्त रेस्क्यू वैन के माध्यम से 181 की टीम द्वारा घटनास्थल पर ही पहुंचकर सहायता प्रदान की जाती है।

No comments

Post a Comment

Home