जनधन खातों को बंद न करके किया जाय नवीनीकरणः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना में बैंकों से आ रही समस्याओं के निदान के सम्बन्ध में विचार-विमर्श की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक पीके राय को निर्देशित किया कि ब्लाकवार बैंकों के कैम्प लगाकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाय। इस पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के जनधन खाताधारकों का खाता बंद न करके खाते का नवीनीकरण करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी के मृत्यु के उपरान्त नया खाता खुलवायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, एआर कोआपरेटिव डा. गणेश गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home