सोनकर भारत गैस एजेंसी का हुआ उद्घाटन , खुशी की लहर


जौनपुर । नगर के कुत्तूपुर तिराहे पर सोनकर भारत गैस एजेंसी का उद्घाटन हुआ जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है । गैस एजेंसी का उद्घाटन एल पी जी इलाहाबाद के प्रादेशिक प्रबंधक बिमलेन्दु मंडल ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में करतार सिंह उप प्रबंधक एल पी जी सेल्स मौजूद रहे । एजेंसी के प्रोप्राइटर मयंक सोनकर ने कहा कि सोनकर गैस एजेंसी में गुडवत्ता पूर्वक गैस की सप्लाई की जाएगी साथ ही होम डिलीवरी तत्काल मुहैय्या कराने की पहल की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को कठिनायों का सामना न करना पड़े । इस मौके पूर्व मंत्री मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर , करंजा कला ब्लाक प्रमुख दीपचंद्र सोनकर दीपा , रोहित खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । अंत मे मयंक सोनकर ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया ।

No comments

Post a Comment

Home